KAUN TUJHE LYRICS IN HINDI | M.S DHONI MOVIE |PALAK MUTCHAL SINGER |

Advertisement

KAUN TUJHE Lyrical | M.S. DHONI -THE UNTOLD STORY | Amaal Mallik Palak | Sushant Singh Disha Patani – PALAKMUTCHAL Lyrics

Advertisement
Singer PALAKMUTCHAL
Music AMAL MALLIK
Song Writer MANOJ MUNTHASIR

KAUN TUJHE SONG LYRICS IN HINDI

तू आती है सीने में
जब जब सांसें भरता हूँ
तेरे दिल की गलियों से
मैं हर रोज गुज़रता हूँ
हवा के जैसे चलती है तू
मैं रेत जैसे उड़ता हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करता हूँ
हो… हो…

मेरी नज़र का सफर
तुझ पे ही आके रुके
कहने को बाकि है क्या
कहना था जो कह चुके
मेरी निगाहें हैं तेरी निगाहों पे
तुझे खबर क्या बे खबर
मैं तुझ से ही छुप छुप कर
तेरी आँखे पड़ता हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करता हूँ
हो… हो…


तू जो मुझे आ मिली
सपने हुए सरफिरे
हाथो में आते नहीं
उड़ते है लम्हे मेरे
मेरी हसी तुझसे मेरी खुसी तुझसे
तुझे खबर क्या बे-क़दर
जिस दिन तुझको ना देखु
पागल-पागल फिरता हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करता हूँ
हो… हो…

कौन तुझे लिरिक्स
SONG; KAUN TUJHE
MOVIE ; M.S DHONI



Advertisement

Leave a Reply